सोमवार, मार्च 31 2025 | 02:11:30 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ में यूलिया वंतूर की आवाज़! जानिए ‘लग जा गले’ से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा!
Yulia Vantur's voice in Sajid Nadiadwala's Salman Khan starrer 'Sikander'! Know this interesting story related to 'Lag Ja Gale'!

साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ में यूलिया वंतूर की आवाज़! जानिए ‘लग जा गले’ से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा!

Mumbai. 2025 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और आते ही इसने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया। ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिससे ये सलमान खान के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर्स में से एक बन चुका है।
दिलचस्प बात यह है कि सिकंदर के ट्रेलर के आखिर में रश्मिका मंदाना को सलमान खान के लिए आइकॉनिक गाना “लग जा गले” गाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इस टाइमलेस क्लासिक को फिल्म में यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है। अब मजेदार किस्सा ये है कि साजिद नाडियाडवाला ने पहली बार दो साल पहले जब यूलिया की ये रिकॉर्डिंग सुनी थी, तभी उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने ठान लिया था कि इसे किसी खास प्रोजेक्ट में जरूर इस्तेमाल करेंगे। और जब सिकंदर में यह परफेक्ट मौका मिला, तो उन्हें तुरंत याद आया कि इस सीन के लिए यूलिया की आवाज ही सबसे बेस्ट होगी। यही वजह है कि ट्रेलर के आखिर में यह गाना एक अलग ही खूबसूरती और इमोशन जोड़ता है।
सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक हमेशा से ही बड़ा हाइलाइट रहा है। उनकी हर फिल्म में हमें अलग-अलग जॉनर और बेहतरीन आर्टिस्ट्स की रेंज देखने को मिलती है, जो म्यूजिक को और खास बना देती है।
ईद 2025 पर होगा धमाका! सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं, और उनके साथ दिखेंगी खूबसूरत रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तैयार रहिए एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट के लिए।

Check Also

'Leopard' scare in Noida society, wild cat found during investigation, forest department team is investigating

नोएडा की सोसायटी में ‘लेपर्ड’ की दहशत, जांच में निकली जंगली बिल्ली, वन विभाग की टीम कर रही जांच

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की सीआरसी सबलिमिस सोसायटी में एक जंगली जानवर के देखे जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *