नई दिल्ली. एडिडास ने ग्लोबल सुपरस्टार और यूथ आइकन दीपिका पादुकोण का अपने परिवार में स्वागत किया है। पादुकोण एडिडास के साथ मिलकर शारीरिक और भावनात्मक दोनों फिटनेस पर काम करेंगी। खेल पादुकोण के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। ‘इम्पॉसिबल इज नथिंग’ ब्रांड के इस नजरिये को आगे बढ़ाते हुए यह साझेदारी वर्तमान और भावी दोनों पीढिय़ों दोनों को प्रेरित करेगी। एडिडास ने पूरी दुनिया की महिला एथलीटों और भागीदारों को एकजुट किया है। ब्रांड एडिडास, इंडिया के वरिष्ठ निदेशक सुनील गुप्ता ने कहा, हम एडिडास परिवार में दीपिका के शामिल होने से बहुत खुश हैं।
