शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 03:37:07 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / यंग सोशल आंत्रप्रेन्‍योर्स ग्‍लोबल 2023 प्रोग्राम में 15 प्रभावशाली, अभिनव बिजनेस आइडियाज का चयन
Young Social Entrepreneurs Global 2023 Program shortlists 15 impactful, innovative business ideas

यंग सोशल आंत्रप्रेन्‍योर्स ग्‍लोबल 2023 प्रोग्राम में 15 प्रभावशाली, अभिनव बिजनेस आइडियाज का चयन

सिंगापुर : सिंगापुर इंटरनेशनल फाउंडेशन (Singapore International Foundation) (एसआईएफ) के यंग सोशल आंत्रप्रेन्‍योर्स (वायएसई) ग्‍लोबल 2023 प्रोग्राम (Young Social Entrepreneurs Global 2023 Program) के अगले चरण में सामाजिक उद्यमों की पंद्रह टीमें प्रोन्‍नत होंगी। इन टीमों का चयन 46 टीमों के शुरूआती समूह में से किया गया है, जिनमें आठ देशों के 79 प्रतिभागी थे, जिन्‍होंने वायएसई ग्‍लोबल 2023- वर्कशॉप में शिरकत की थी। चयनित 15 टीमें चीन, भारत, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम से थीं।

वायएसई ग्‍लोबल प्रोग्राम दुनियाभर के युवाओं को सिंगापुर और उससे आगे अपने सामाजिक उद्यमों की शुरूआत या तरक्‍की के लिये प्रेरित, सशक्‍त और समर्थ करता है। वर्कशॉप का आयोजन सिंगापुर में 7 से 10 जून तक किया गया, जिसमें एसआईएफ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सत्रों, सीखने के सफर और बिजनेस क्लिनिक्‍स की एक श्रृंखला थी। प्रतिभागियों ने अपने बिजनेस मॉडलों को आकार देने और मजबूत बनाने के लिये नए कौशल सीखें।

एसआईएफ इन युवा चेंजमेकर्स के सामाजिक व्‍यवसाय के आइडियाज को साकार

एसआईएफ की गवर्नर अमालिना अब्‍दुल नसीर ने कहा, “एसआईएफ इन युवा चेंजमेकर्स के सामाजिक व्‍यवसाय के आइडियाज को साकार करने के लिये रास्‍ता बनाना चाहता है, जिससे जीवन में समृद्धि आएगी। वायएसई ग्‍लोबल के माध्‍यम से उनके पास एक-दूसरे से सीखने, मिलकर काम करने और सामाजिक प्रभाव के नेटवर्क बनाने का मौका है।” साल 2010 से अब तक इस प्रोग्राम ने 1400 से ज्‍यादा चेंजमेकर्स (बदलाव लाने वालों) का एक वैश्विक भूतपूर्व प्रतिभागी नेटवर्क बनाया है, जो 43 देशों और 674 सामाजिक उद्यमों का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

Check Also

Rajasthan Board of Secondary Education will conduct Business Administration paper again, action will be taken against the paper setter

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दोबारा होगा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर, पेपर सेटर के खिलाफ होगी कार्यवाही

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा कॉमर्स में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *