शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:43:13 AM
Breaking News
Home / रीजनल / यंग फिक्की लेडीज़ ऑर्गनाइज़ेशन ने नेतृत्व और उत्कृष्टता के 20 वर्ष पूरे किए
Young FICCI Ladies Organization completes 20 years of leadership and excellence

यंग फिक्की लेडीज़ ऑर्गनाइज़ेशन ने नेतृत्व और उत्कृष्टता के 20 वर्ष पूरे किए

महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई

नई दिल्ली। दि यंग फिक्की लेडीज़ ऑर्गनाइज़ेशन (वाईएफएलओ) ने दिल्ली और इसके परे महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान के 20 वर्ष हाल ही में सफलतापूर्वक पूरे किए और इसका जश्न मनाया। आलीशान ललित होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रभावी नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता के दो दशकों का जश्न मनाने के लिए लिंग समानता की वकालत करने वाले दूरदृष्टा और प्रमुख हस्तियां एकत्रित हुईं। मुख्य अतिथि बांसुरी स्वराज, विशिष्ट अतिथि फिक्की के महासचिव श्री एसके पाठक और एफएलओ की अध्यक्ष जॉयश्री दास वर्मा ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।

एफएलओ की पूर्व अध्यक्ष नमिता गौतम (2004-2005) यंग एफएलओ की संस्थापक हैं। यह नमिता गौतम की दूरदृष्टि वाला नेतृत्व है जिनके समर्पण और विज़न से वाईएफएलओ का जन्म हुआ और यह एक गुंजायमान वास्तविकता में तब्दील हुआ। उनके अथक प्रयासों को यहां स्वीकार करते हुए उसकी सराहना की गई जिसकी वजह से आज वाईएफएलओ यहां इस रूप में मौजूद है।

वर्ष 2004 में अपनी स्थापना के समय से ही वाईएफएलओ गठबंधन और सामूहिक प्रयासों की ताकत के प्रमाण के रूप में खड़ा है। भारत में चार चैप्टरों के साथ वाईएफएलओ ने युवा महिलाओं को फलने फूलने और नेतृत्व करने के लिए एक अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया है। एफएलओ के साथ एक सांकेतिक संबंध के जरिए वाईएफएलओ ने नए दृष्टिकोणों, अनूठे विचारों और युवा ऊर्जा को निर्बाध रूप से एकीकृत कर देशभर में महिला सशक्तिकरण के ताने बाने को बुना है।

फिक्की एफएलओ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉयश्री दास वर्मा ने एफएलओ और वाईएफएलओ के बीच सहजीवी संबंध पर जोर देते हुए कहा, “आज जब हम वाईएफएलओ दिल्ली के 20 वर्षों का जश्न मना रहे हैं, हमउन असंख्य महिलाओं की सफलताओं का भी जश्न मना रहे हैं जिनके जीवन में हमारे सामूहिक प्रयासों के जरिए बदलाव आया है। साथ मिलकर हमने महिलाओं के लिए उत्कृष्टता हासिल कर सफलता प्राप्त करने का एक मंच तैयार किया है और मुझे विश्वास है कि हमारा गठबंधन निरंतर पहले से कहीं अधिक प्रभावी बना रहेगा। एफएलओ और वाईएफएलओ कई तरह से एक दूसरे के पूरक हैं। जहां एफएलओ सदस्यता और मार्गदर्शन की पेशकश करता है, वाईएफएलओ नए दृष्टिकोण और युवा ऊर्जा लाकर बदलाव के लिए एक ताकत का निर्माण करता है।”

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *