नई दिल्ली| बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता वरुण धवन मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अपने डांस से पहचानी जाने वाली नोरा फतेही स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ (street dancer 3D) अब सिनेमा घरों में आने के लिए तैयार है। इस फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए दोनों गानों को दर्शकों की काफी प्रशंसा मिल रही है। वहीं अब फिल्म का एक और जबरदस्त इमोशनल ट्रेक ‘दुआ करो ‘ रिलीज हो चुका है। इससे पहले आये गानों में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा और नोरा फतेही ने अपने डांस का जादू बिखेरते नजर आये वहीं अब इस गाने को पूरी तरह वरुण धवन पर फोकस करके फिल्माया गया है। यह गाना इमोशन्स से भरा हुआ है। जिस तरह ‘एबीसीडी 2’ में वरुण धवन अपनी मां को याद करते हुए एक गाने में काफी इमोशनल हो जाते हैं। उसी तरह यह गाना भी उनके दर्द को बयां करता है।
