दिल्ली। भारत के निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक, यस बैंक ने डिजिधन मिशन डिजिटल पेमेंट्स अवार्ड 2018-19 जीता। दिल्ली में आयोजित माइटी स्टार्टअप सम्मिट 2019 में ‘ओवरऑल परफार्मेंस इन डिजिटल पेमेंट्स’ (डिजिटल भुगतान में समग्र प्रदर्शन) के लिए यस बैंक को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स व आईटी, और कानूनी एवं न्याय मंत्री, रवि शंकर प्रसाद ने यह पुरस्कार भेंट किया।
यस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी को पुरस्कार भेंट करते हुए मुख्य अतिथि, माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्राॅनिक्स व आईटी, और कानूनी एवं न्याय मंत्री, रवि शंकर प्रसाद इस सम्मान पर प्रतिक्रिया जताते हुए, यस बैंक के चीफ डिजिटल अधिकारी, रितेश पै ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी से यह प्रतिष्ठित सम्मान पाना जबरदस्त नवाचार एवं तकनीकी ढांचों के बल पर डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में बैंक की अग्रगण्यता (लीडरशिप) का प्रमाण है। येस बैंक को वर्तमान बैंकिंग प्रणाली में अत्याधुनिक तकनीकें लाकर और ग्राहकों को नया अनुभव प्रदान करते हुए नवप्रवर्तनशीलता (इनोवेशन) में अग्रणी होने पर गर्व है।’’
Tags bollywood hindi news business hindi news business hindi samachar hindi news hindi samachar jaipur business news jaipur business samachar jaipur hindi news yes bank latest hindi news yes bank latest hindi samachar yes bank latest news Yes Bank Wins Digital Payments Award at Mighty Startup Summit 2019
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …