नई दिल्ली. व्हाट्सऐप ने 2021 के लिए अपना ईयर-एंड रिव्यू जारी किया। इसमें बताया गया कि महामारी के दौरान लाखों लोगों के लिए कनेक्टेड रहने के प्राईवेट मैसेजिंग ऐप किस प्रकार उभरा। इस बारे में कंपनी के हेड ऑफ इंडिया अभिजीत बोस ने बताया कि हमें खुशी है कि महामारी के चुनौतीपूर्ण वक्त में हम भारत में सेवाएं दे सके और केंद्र व राज्य सरकारों तथा नागरिक इकाईयों के साथ साझेदारी में हैल्पलाईन बनाकर नागरिकों के लिए भरोसेमंद कोविड राहत समाधान प्रदान कर सके।
