नई दिल्ली। स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी ब्रांड शाओमी ने रेडमी 8 के साथ अपनी रेडमी सीरीज को अपग्रेड किया। रेडमी 8 को कंपनी ने 7999 रुपए में 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम में उतारा है। नए रेडमी 8 में गूगल लेंस सपोर्ट है, जो फोन के कैमरा लेंस से चीजों को स्कैन कर उनके परिणाम खोज सकता है। इस विशेषता के साथ यूजर्स एक भाषा से दूसरी भाषा में रियल टाइम अनुवाद कर सकते हैं।
ये हैं विशेषता
इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स363 ड्युअल कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की विशाल बैटरी, यूएसबी टाईप-सीपोर्ट है, जो रेडमी 7 के माइक्रो यूएसबी पोर्ट का अपग्रेड है तथा यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ इसमें 12एनएम का पॉवर एफिशियंट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 439 है, जिसकी मदद से यह लगातार दो दिनों तक काम कर सकता है। इसमें दो मॉडल 3जीबी/32 जीबी और 4जीबी/64जीबी क्रमश: 7999 और 8999 रुपए में उपलब्ध होगा।