चीन की कंपनी शाओमी ने आज भारत में Mi LED स्मार्ट बल्ब लॉन्च किया. कंपनी का दावा है कि यह बल्ब 11 साल तक चलेगा. Mi LED स्मार्ट बल्ब 1.6 करोड़ कलर को सपोर्ट करेगा.शाओमी के मुताबिक, यह बल्ब गूगल असिस्टेंट व अमेजॉन एलेक्सा के इस्तेमाल से वॉइस कंट्रोल को सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट बल्ब को Mi होम ऐप के जरिए मैनुअल कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही, आप किसी तय समय में इसे ऑन करने का शेड्यूल भी सेट कर सकेंगे. यह स्मार्ट बल्ब मूड और जरूरत के हिसाब से कलर बदलने की सहूलियत देगा. इसके अलावा यूजर्स लाइट के टेंपरेचर में भी बदलाव कर सकेंगे.
कीमत का नहीं हुआ खुलासा- Mi LED स्मार्ट बल्ब की भारत में कितनी कीमत होगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. 26 अप्रैल से Mi.com पर क्राउडफंडिंग के जरिए उपलब्ध होगा.