नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपना अगला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी का अगला गेमिंग स्मार्टफोन शाओमी ब्लैक शार्क 2 18 मार्च को चीन में लॉन्च होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए शाओमी ब्लैक शार्क की सफलता के बाद लॉन्च कर रही है। इस स्मार्टफोन क्वॉलकॉम का स्नैड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही फोन 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। ये हैंडसेट लिक्विड कूल 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो की तरह ही इस स्मार्टफोन में कंपनी 4000 एमएएच की बैटरी दे सकती है। चीन में लॉन्चिंग के बाद इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं। शाओमी ने हाल में ही 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 13,999 रुपए की कीमत में भारत में लॉन्च हुआ है। चीन में कंपनी इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है।
