नई दिल्ली. वल्र्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट अपने 5वें ग्लोबल गोल्स जैम की मेजबानी की। यह एक वैश्विक कार्यक्रम है जो सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर केंद्रित है। कार्यक्रम के तहत नवोन्मेषकों और डिजाइन पेशेवरों की टीमें दुनिया भर के 80+ शहरों में विभिन्न एसडीजी पर एक साथ काम किया जिससे इसका नाम ग्लोबल गोल्स जैम पड़ा है। इस कार्यक्रम को डिजिटल सोसाइटी स्कूल, एम्स्टर्डम, यह जानकारी डीन डॉ. संमित्र चित्ते ने दी।
