
पंजाब. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा बुधवार को देशभर में जागरूकता रैली व सेमीनार का आयोजन किया गया। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड समेत विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित जन जागरूकता रैलियों के दौरान सेवादारों ने जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया। इस अवसर पर सेवादारों ने ‘हम एक हमारा एक’ का स्वंय तो संकल्प लिया ही साथ ही दूसरों को जागरूक करने का भी प्रण किया। हरियाणा के ब्लॉक फतेहाबाद, सरसा, पंजाब के ब्लॉक राजपुरा, उत्तर प्रदेश के ब्लॉक मेरठ व मवाना में आयोजित जन जागरूकता रैलियों के दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवान हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर ‘हम एक हमारा एक’ जैसे नारे लगाते हुए पंक्तिबद्ध चल रहे थे। पंजाब के ब्लॉक राजपुरा में आयोजित सेमीनार में डॉ. आशीष कौशल, सरपंच वीर सिंह व गुरमीत सिंह ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की वहीं उत्तर प्रदेश के ब्लॉक मेरठ दक्षिण में आयोजित सेमीनार में भी तीव्र गति से बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि को रोकने पर मंथन किया गया।