जयपुर। अम्बुजा सीमेंट ने राज मिस्त्रीयों के लिए वर्कशॉप का आयोजन का सिलसिला एक बार फिर आरम्भ किया है। इसके अंतर्गत जयपुर, झुंझुनू, बीकानेर और अलवर के आसपास के छोटे-छोटे गांव में राज मिस्त्रीयों को जागरूक करने हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इन वर्कशॉप में कंपनी के प्रतिनिधी राज मिस्त्रीयों को भवन निर्माण से संबंधित समस्याओं का भी निवारण करने में उनकी मदद करते है। कंपनी के रिजनल हेड जितेन्द्र चौधरी और जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) रूपेन्द्र सिंह ने बताया किकंपनी के प्रतिनिधि मौके पर जाकर राज मिस्त्री को किसी भी भवन निर्माण में सीमेंट के सही उपयोग की जानकारी और आधुनिक तकनीक के अनुभव से भी अवगत कराते है। साथ ही इस वर्ष अम्बुजा सीमेंट द्वारा दो नए उत्पाद अम्बुजा रूफ स्पेशल और अम्बुजा कूल वॉल्स भी लॉन्च की है, जिसकी भी जानकारी मिस्त्री भाइयों को इन वर्कशॉप द्वारा दी जा रही है।
Tags ambuja cement workshop ambuja hindi news hindi news of ambuja workshop hindi samachar for ambuja cement
Check Also
मैसी फ़र्ग्यूसन ब्रांड स्वामित्व के मुकदमे में टैफे (TAFE) के पक्ष में आई अंतरिम निषेधाज्ञा
New delhi. मैसी फ़र्ग्यूसन के ब्रांड स्वामित्व अधिकारों पर विवाद में टैफे (TAFE) ने एजीसीओ …