जयपुर। प्रीमियम कस्टम फर्नीचर ब्रांड वुडनस्ट्रीट ने अपने फर्नीचर उत्पादों की एक नई रेंज लॉन्च की है। नई रेंज में मुख्य रूप से वेलवेट, ब्लॉक, प्रिंटेड लिनेन, मडक्लोथ प्रिंट्स और फ्लॉवर प्रिंट्स में बने 3-सीटर सोफा, लाउंज चेयर, पूफ और लव सीट्स आदि लाउंजिंग फर्नीचर शामिल है। साथ ही फ्रेंच स्टाइल रेंज के फर्नीचर भी लॉन्च किए गए। मॉडर्न और इंडस्ट्रियल थीम्ड कॉफी टेबल, एंड टेबल और बुकशेल्व्ज भी इस रेंज में शामिल किए गए हैं। वुडनस्ट्रीट के सीईओ लोकेन्द्र राणावत ने कहा कि कंटेम्पररी डेकोर में काफी विकल्प है, लेकिन जब आप कुछ अच्छे कंटेम्पररी डिजाइन के फर्नीचर निकालते हैं तो वह लोगों को बहुत पसंद आता हैं। कंटेम्पररी स्टाइल का फर्नीचर आजकल ट्रेंड में है, खासकर ऐसे फर्नीचर जो सोफिस्टिकेटेड टेक्सचर्स और सरल डिजाइन्स के मेल से बने हों।
