जयपुर. सीमेंट कम्पनी वंडर सीमेंट ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए खास कदम उठाए गए हैं। कंपनी द्वारा ग्रीन बेल्ट डवलपमेंट कार्यक्रम चलाया गया जिसके तहत लगभग 117.91 हेक्टेयर क्षेत्र भूमि पर जड़ी बूटियों के साथ लॉन लगाकर पूरे इलाके को ग्रीन बेल्ट बनाया गया। कंपनी मुख्यमंत्री जलास्वालंबन अभियान में भी पूर्ण योगदान दे रही है, जो राजस्थान सरकार का एक प्रमुख जल संरक्षण कार्यक्रम है। इनके अलावा कंपनी द्वारा चार गांवों में एलईडी स्ट्रीट लाइट्स प्रदान की गई है। वंडर सीमेंट की व्यापक सीएसआर पहलों ने वास्तव में संकेत दिया कि जमीनी स्तर पर परिवर्तन कैसे लाए जा सकते हैं।
