इंडियन आर्मी में अब से महिलाएं भी ऑफिसर रैंक से निचले पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगी. ऐसा देश में पहली बार होगा. इससे पहले महिलाएं सिर्फ इंडियन आर्मी के मेडिकल,लीगल, एजुकेशनल, सिग्नल्स और इंजीनियरिंग सेक्शन में ही अप्लाई कर सकती थी. इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार महिलाएं 25 अप्रैल 2019 से 8 जून 2019 तक सोल्जर जनरल ड्यूटी के पद पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती हैं. मिलिट्री पुलिस में टोटल 20 फीसदी महिलाएं शामिल होंगी. जानिए इस नौकरी से संबंधित सभी जरूरी बातें :
Women in Indian Army : कितने पदों पर भर्ती
इंडियन आर्मी में सोल्जर जनरल ड्यूटी (GD) के पोस्ट पर मिलिट्री पुलिस में 100 भर्ती निकली है.
Women Military Police Recruitment : आवदेन की तारीख- इच्छुक महिला उम्मीदवार 25 अप्रैल से 08 जून 2019 के बीच इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
महिला सेना भर्ती : एलिजिबिलिटी – कैंडिडेट की उम्र 17.5 से 21 साल होनी चाहिए.
– आवेदन के लिए मिनिमम हाईट 142cms होनी चाहिए.
– आवेदनकर्ता को 45% के साथ दसवीं पास होना चाहिए. साथ ही हर पेपर में कम से कम 33 फीसदी नंबर होने चाहिए.
– सेना के शहीदों की विधवाओं को 30 साल तक की उम्र में छूट दी जाएगी.