नई दिल्ली. मॉनस्टर सैलरी इंडेक्स के मुताबिक देश में मौजूदा जेंडर पे गैप यानी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को 19 फीसदी कम वेतन मिलता है यानी पुरुष महिलाओं की तुलना में हर घंटे 46 रुपए 19 पैसे ज्यादा पाते हैं। ऑनलाइन कॅरियर एवं रिक्रूटमेंट समाधान प्रदाता मॉन्स्टर इंडिया ने अपना लेटेस्ट मॉन्स्टर सेलरी इंडेक्स (एमएसआई) जारी किया जिसमें महिलाओं और पुरुषों के वेतन में भारी अंतर सामने आया है। इस इंडेक्स में मॉन्स्टरडॉटकॉम द्वारा चलाए गए वूमैन ऑफ इंडिया इंक नामक तीसरे वार्षिक सर्वे के प्रमुख परिणाम दिए गए हैं। मॉन्स्टर-कॉम के सीईओ अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि लिंग के आधार पर वेतन में अंतर में हुई एक प्रतिशत की कमी चिंता का विषय नहीं बल्कि विश्लेषण का है।
Tags discriminated world hnidi news for women wages hnidi samachar women of india ink Women's salary in India decreases by 19 percent
Check Also
अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …