राजस्थान वन विभाग द्वारा किया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का आयोजन
जयपुर। राजस्थान वन विभाग द्वारा आरएफबीडी परियोजना जो की फ्रांस की फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी (एएफडी) के सहयोग से 13 जिलों में संचालित की जा रही है, के अंतर्गत वन विभाग राजस्थान के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का आयोजन 3 मार्च 2025 से किया जा रहा है। इस अवसर पर विभाग द्वारा जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान वन विभाग लैंगिक समानता के लिए प्रतिबद्ध हैं और वन प्रबंधन तथा वन्यजीव संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए सतत प्रयासरत है।
इस अवसर पर महिला वनकर्मियों के उल्लेखनीय योगदान को पहचानने और सम्मानित करने की एक अनूठी पहल विभाग द्वारा की गयी है । इस हेतु विभिन्न जिलों से नामांकित महिला वनकर्मियों में से 5 चयनित महिला वनकर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस, 21 मार्च 2025 के अवसर पर उनके द्वारा किये गए सराहनीय प्रयासों के लिए उन्हें जयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।