मुंबई. सर्दीओ के मौसम में हर्बल कॉस्मेटिक्स और पर्सनल केयर सेगमेंट में अग्रणी ब्रांड-वासु हेल्थकेयर ने विंटर केयर प्रोडक्ट्स की एक श्रृंखला पेश की है। कंपनी ने वासु नेचुरल्स के तहत विन्टर केयर प्रोडक्ट्स शीया बटर, एलोवेरा, कोकोआ बटर जैसे नेचुरल एक्टिव्स और ओलिव ओइल, अर्गन ओइल, विटामिन इ, विटामिन बी5 इत्यादि उतारे हैं। ये प्रोडक्ट्स एमेजोन, फ्लिपकार्ट और कंपनी के स्टोर पर उपलब्ध हैं। वासु हेल्थकेयर के एमडी हार्दिक उकाणी ने बताया कि हर्बल निष्कर्षों के साथ मिश्रित वासु नेचुरल्स विन्टर केयर उत्पाद इस मौसम में मॉइस्चराइज्ड और खुली त्वचा के लिए सही साथी हो सकते हैं।
