शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:32:38 PM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / विंग कमांडर अभिनंदन की गजब बहादुरी, पहली बार मिग.21 ने f-16 को मार गिराया

विंग कमांडर अभिनंदन की गजब बहादुरी, पहली बार मिग.21 ने f-16 को मार गिराया

 

नई दिल्ली. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान इस वक्त भारत ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में चर्चा का केंद्र हैं। वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि शायद यह पहली बार हुआ है जब रूस के विंटेज मिग.21 विमान ने अमेरिका के ताकतवर और तकनीक से लैस f-16 विमान को मार गिराया। भारतीय वयुसेना के साहसी विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की काबिलियत से इस वक्त पूरी दुनिया अचरज में है। वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कहना है कि शायद इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मिग.21 ने अत्याधुनिक और ताकतवर f-16 को गिरा दिया। मिग.21 को विंटेज विमानों की श्रेणी में रखा जाता है और उसे उड़ाते हुए आधुनिक तकनीक से लैस f-16 को मार गिराने के लिए साहस ही नहीं तकनीक की बेहतरीन समझ और परिस्थितिजन्य सूझबूझ की जरूरत है। एक वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी ने बतायाए अभिनंदन उन 6 पायलट में से थे जिन्हें श्रीनगर रवाना किया गया था।                                                                                              मिग.21 के साथ सुखोई-30.MKI मिराज.2000 और मिग.29 जैसे विमानों को सीमावर्ती क्षेत्र में तैयारी के तौर पर भेजा गया था। हम सभी जानते थे कि पाकिस्तान की ओर से कोई न कोई ऐसी हरकत जरूर की जाएगी और इसलिए सेना पूरी तरह से मुस्तैद थी। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अभिनंदन के कौशल की तारीफ करते हुए कहा कि यह विमानों की वैश्विक दुनिया में चर्चा की बात है। उन्होंने कहाए शायद यह इतिहास में पहली बार हुआ हो जब रूस के मिग.21 विमान ने मेरिका के आधुनिक तकनीक और मजबूती से लैस f-16 विमान को ध्वस्त कर दिया हो। भारतीय वायुसेना की जांबाजी ने पाकिस्तान को भी सन्न कर दिया। पाकिस्तान ने सिरे से f-16 के नष्ट होने की बात ही खारिज की थी लेकिन भारत ने नष्ट हुए f-16 के कलपुर्जे दिखा पाक के झूठ की पोल खोल दी।

Check Also

बीएमडब्ल्यू ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की

जयपुर. बीएमडब्ल्यू मोटोराड जयपुर में अपना सबसे ज्यादा प्रतीक्षित ट्रेनिंग प्रोग्राम – जीएस एक्सपीरियंस लेवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *