नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में निजी क्षेत्र से टीबी रोगी (TB patient) की सूचनाओं में महत्वपूर्ण बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2020 में इस क्षेत्र से राज्य सरकार के समक्ष 41,593 से अधिक केस रिपोर्ट किए गए, जो वर्ष 2017 की तुलना में 90 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी थी, जब सरकार को 21,876 केस सूचित किए गए थे। सूचनाओं में बढ़ोत्तरी 8 जिलों में बहुत अधिक हुई है, जहां पर ज्वाइंट एफर्ट फार एलीमिनेशन ऑफ ट्यूबरकुलोसिस (Joint effort for elimination of tuberculosis) (जीत) अर्थात ट्यूबरकुलोसिस के उन्मूलन (Eradication of tuberculosis) का संयुक्त प्रयास (जीत) कार्यक्रम वर्तमान में संचालित है।
हर महीने 500 रुपए का पोषण सहयोग
टीबी कार्यक्रम (TB Program) के तहत टीबी रोगी निश्चय पोषण योजना (TB Patient Determination Nutrition Plan) के अंतर्गत अपना उपचार कराते समय प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के रूप में हर महीने 500 रुपए का पोषण सहयोग प्राप्त करने के लिए हकदार है। बीकानेर में वर्ष 2019 में 35 फीसदी की तुलना में वर्ष 2020 में निजी क्षेत्र से लगभग 83 फीसदी टीबी के रोगियों (TB patient) ने डीबीटी प्राप्त किए। सीकर में यह संख्या वर्ष 2019 में 54 फीसदी से बढ़कर वर्ष 2020 में 85.8 फीसदी तक पहुंच गई।
सूचना-प्रसारण मंत्री ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स के साथ की चर्चा, कही ये बात