नई दिल्ली। वीडियो Striming प्लैटफॉर्म जी5 (Zee5) ने ‘देखते रह जाओगे’ अभियान (zee5 will keep watching’ campaign) शुरु करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि यह 499 रुपए के वार्षिक प्रीमियम सब्सक्रिब्शन पर मिलेगा (पहले यह 999 रुपए/प्रतिवर्ष था) और इस तरह लोगों को अपने पसंदीदा वेब सीरीज/भारत के सबसे बड़े ओरिजिनल कंटेंट लाइब्रेरी को देखने का एक मौका दिया जा रहा है।
2800 से भी ज्यादा फिल्में और कंटेंट
लंबे समय से भारतीय ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय कॉन्सेप्ट, ङ्क्षबज वाङ्क्षचग (लगातार देखना) की आदत पड़ गयी है और इस अभियान के साथ जी5 (Zee5) का लक्ष्य है कि वे इस प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध 150 से भी ज्यादा ओरिजिनल्स और 2800 से भी ज्यादा फिल्में और कंटेंट देख पाए। कंपनी ने अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता अमोल पराशर को इसके लिये अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।
सूचना-प्रसारण मंत्री ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स के साथ की चर्चा, कही ये बात