शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 05:26:35 AM
Breaking News
Home / राजकाज / नवंबर में थोक महंगाई दर गिरकर 21 महीने के निचले स्तर पर
Wholesale inflation fell to a 21-month low in November

नवंबर में थोक महंगाई दर गिरकर 21 महीने के निचले स्तर पर

Jaipur. नवंबर महीने में थोक मूल्य सूचकांक (wholesale price index) (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर (inflation rate) तेजी से घटकर 21 माह के निचले स्तर पर पहुंच गई। ज्यादा आधार और खाद्य, ईंधन और विनिर्मित उत्पादों की कीमतों का दबाव कम होने के कारण थोक महंगाई दर नवंबर में 5.85 प्रतिशत पर है।

खाद्य महंगाई 20 माह के निचले स्तर 2.17 प्रतिशत पर

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (ministry of commerce and industry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य महंगाई भी नवंबर महीने में 20 माह के निचले स्तर 2.17 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो अक्टूबर महीने में 6.48 प्रतिशत थी। फलों व सब्जियों के दाम घटने के साथ प्रोटीन वाले आयटम जैसे अंडा, मांस और मछली की कीमत कम होने से महंगाई घटी है। बहरहाल मोटे अनाज गेहूं, धान, आलू, प्याज और दूध उत्पादों के दाम बढ़े हैं। ईंधन की महंगाई (17.35 प्रतिशत) और विनिर्मित वस्तुओं (3.59 प्रतिशत) की कीमत भी इस माह के दौरान कम हुई है। चालू वित्त वर्ष में यह दूसरा मौका है, जब फैक्टरी-गेट महंगाई दर एक अंक में दर्ज की गई है। खासकर यह जिंसों के वैश्विक दाम में कमी और आधार कम रहने के कारण हुआ है।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *