नई दिल्ली. ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म व्हाईटहैट जूनियर ने वंचित समुदाय के बच्चों व युवाओं को लर्निंग के लाईव सत्र प्रदान कर समाज को अपना योगदान देने के लिए अपनी सामुदायिक पहल ‘व्हाईट हार्टÓ की शुरुआत की है। व्हाइटहैट जूनियर के 11,000 से अधिक शिक्षकों के नेतृत्व में प्रत्येक सत्र के लिए पाठ्यक्रम एनजीओ पार्टनर की आवश्यकता अनुसार अनुकूलित किया गया है। गणित, व्यवसायिक कौशल, बुनियादी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, अंकगणित आधारित विषयों सहित कोडिंग और साक्षात्कार की तैयारी के लिए मोबाइल फोन पर दिए गए लाइव सत्र, विभिन्न विषयों को कवर करते हैं।
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …