नई दिल्ली। ट्रक मालिकों का साथ देने के लिए व्हील्सआई (WheelsI’s) ने तेल की कीमतों को ध्यान में रखते हुए डीजल सब्सिडी प्रोग्राम ‘अपना पम्प लॉन्च किया। यह प्रोग्राम देशभर के ट्रक मालिकों बेहतर गुणवत्ता, कम कीमत और उचित मात्रा का भरोसा देता है। WheelsI’s ने देशभर में अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए 750 विभिन्न पंप ब्रांड को अपने साथ शामिल किया है। WheelsI’s के प्रवक्ता विपुल खन्ना ने कहा कि व्हील्सआई (WheelsI’s) के माध्यम से डीजल में एक फीसदी की छूट के साथ ही ट्रक मालिक 10 ट्रक में एक साल के दौरान एक लाख रुपए की बचत कर सकेंगे।
ट्रक मालिकों कों सहूलियत
खास बात यह भी है कि ट्रक मालिकों कों सहूलियत देते हुए पेमेंट के अन्य माध्यमों के साथ कैश भी स्वीकार किया जाएगा। कड़ी गुणवत्ता जांच यह सुनश्चित करेगी कि बेहतर गुणवत्ता वाला डीजल मिल सके। कम कीमत में बेहतण गुणवत्ता वाला डीजल उपलब्ध करवा कर व्हील्सआई ट्रक मालिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ को काफी हद तक कम करेगा।