नई दिल्ली. व्हाट्सएप ने युवा के साथ साझेदारी में एक सप्ताह तक चलने वाले ऑनलाइन सेफ्टी अभियान की शुरुआत की घोषणा की। टेकचार्ज अभियान 8 फरवरी को सेफ इंटरनेट डे पर शुरू हुआ, जिसमें युवा के इंस्टाग्राम पेज पर इन्फोटेनमेंट कंटेंट उपलब्ध होगा जिसका उद्देश्य लोगों में ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है तथा उन्हें सेफ्टी टूल्स एवं सुरक्षित संसाधनों का इस्तेमाल कर स्वयं को सुरक्षित करने के लिए प्रोत्साहन देना है। यह जानकारी व्हाट्सएप के हेड ऑफ इंडिया अभिजीत बोस ने दी।
