मुंबई| सारेगामा ने 7 फिल्मों की एक सीरीज के साथ सारेगामा कारवां के लिये अपना नया कैम्पेन लॉन्च किया है। इस सीरीज का फोकस खासतौर से उत्पाद और उन जादुई पलों पर है, जिन्हें इसके संगीत के साथ हर दिन निर्मित किया जा सकता है। सारेगामा, द वॉम्ब एवं बधाई हो के निर्देशक एवं अभिनेता इस कैम्पेन को बनाने के लिये एकसाथ आये। इस कैम्पेन में उत्पाद की विभिन्न खूबियों के बारे में बात की गई है। कारवां एक इस्तेमाल में आसान उत्पाद है। यह खासतौर से नॉन-टेक सेवी म्यूजिक प्रेमियों के लिये है और इसे लोगों ने खुशी-खुशी अपनाया है। यह एक मिलियन से भी अधिक परिवारों की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार अजीत ने कहा, आप के पहले प्यार केलिये, आपकी मां के लिये इस दीवाली आप क्या सुनना चाहेंगे शोर या संगीत, जिन्हें आप कभी कह नहीं पाये उन्हें कहिये थैंक यू जैसे भावनाओं से भरपूर कैम्पेन के बाद बेहद आसान तरीके से कारवां एवं इसकी खूबियों को दिखाना जरूरी था। यह इसी पर केन्द्रित हमारा नवीनतम कैम्पेन है।
