शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 01:53:00 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वेस्टर्न सैनडिस्क एक्सट्रीम पोर्टेबल एसएसडी लॉन्च
Western SanDisk Extreme Portable SSD Launched

वेस्टर्न सैनडिस्क एक्सट्रीम पोर्टेबल एसएसडी लॉन्च

नई दिल्ली। वेस्टर्न डिजिटल कोर्प (Western Digital Corp) ने दो नए सैनडिस्क पोर्टेबल एसएसडी (SanDisk Portable SSD) के लॉन्च की घोषणा की है, जो पिछले संस्करणों की तुलना में तकरीबन 2 गुना स्पीड देते हैं। उपभोक्ताओं में उच्च गुणवत्ता के कंटेंट की बढ़ती मांग को देखते हुए सैनडिस्क एक्सट्रीम और सैनडिस्क एक्सट्रीम प्रो पोर्टेबल एसएसडी का लॉन्च किया गया है। अब पेशेवर फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर अपने जीवन के खासपलों को हर दिन अपने पास यादगार बनाकर रख सकते हैं।

4टीबी तक की क्षमता के साथ नई एनवीएमई ड्राइव

वेस्टर्न डिजिटल (Western Digital Corp) के डायरेक्टर (सेल्स) ने कहा कि 256-बिट एईएस हाडवेयर एनक्रिप्शन, 2 मीटर तक के ड्रॉप प्रोटेक्शन तथा धूल एवं पानी से सुरक्षा के लिए आईपी55 रेटिंग के साथ नई सैनडिस्क एक्सट्रीम प्रो (SanDisk Extreme Pro) और सैनडिस्क एक्सट्रीम पोर्टेबल एसएसडी (SanDisk Extreme Portable SSD) बेहद टिकाउ है तथा हर वातावरण में शानदार परफोर्मेन्स देती हैं।’ 4टीबी तक की क्षमता के साथ नई एनवीएमई ड्राइव बेहतरीन कंटेंट बनाने तथा 4के एवं 8के फुटेज को आसानी से कैप्चर करने के लिए उपयुक्त हैं, जो अप्रेल 2021 से भारत में उपलब्ध होंगी।

वेस्टर्न डिजिटल पर नेक्स्ट जनरेशन का गेमिंग अनुभव

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *