रविवार, नवंबर 24 2024 | 06:11:21 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी-ऑप्टिमाईज़्ड स्टोरेज समाधान पेश किए
Western Digital introduces CCTV-optimized storage solutions

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी-ऑप्टिमाईज़्ड स्टोरेज समाधान पेश किए

New delhi. सीसीटीवी कैमरों का उपयोग भारत में बढ़ रहा है। आज ट्रैफिक सिग्नल से लेकर शॉपिंग सेंटर, स्कूल और आवासों तक हर जगह इनका उपयोग हो रहा है, इसलिए इनके लिए एक पर्याप्त स्टोरेज समाधान होना भी आवश्यक है। स्टोरेज की सभी ड्राईव्स एक समान नहीं बनाई जाती हैं, और निगरानी विशेष के लिए डिज़ाईन की गई ड्राईव से सीसीटीवी सिस्टम की परफॉर्मेंस एवं विश्वसनीयता में काफी सुधार आ सकता है।

डब्लूडी पर्पल प्रो ड्राईव 22टीबी तक की क्षमता में उपलब्ध हैं। इन्हें 24/7 वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बनाया गया है और ये हर साल 550टीबी तक की सपोर्ट प्रदान करती हैं। ये ड्राईव बहुत टिकाऊ और भरोसेमंद हैं, जो खराब से खराब परिस्थितियों में भी बड़े वॉल्यूम के वीडियो डेटा को लगातार रिकॉर्ड करने और स्टोर करने के लिए बहुत आवश्यक है। इनके कम पॉवर प्रोफाईल के कारण पॉवर कंज़ंप्शन और हीट जनरेशन कम होता है, जिससे इनका संचालन सुगमता से होता है, और डेटा के नुकसान या सिस्टम फेल होने का जोखिम भी सबसे कम होता है। ऑलफ्रेम एआई टेक्नोलॉजी के साथ ये ड्राईव एटीए स्ट्रीमिंग बढ़ा देती हैं, फ्रेम लॉस को कम करती हैं, और डीप लर्निंग एनालिटिक्स के लिण् 32 तक एआई स्ट्रीम्स को सपोर्ट करती हैं।

इन ड्राईव्स के साथ डब्लूडी पर्पल एससी क्यूडी101 अल्ट्रा एंड्योरेंस माईक्रोएसडी कार्ड 1 टीबी तक का ऑन-कैमरा स्टोरेज प्रदान करता है। ये माईक्रोएसडी कार्ड निगरानी प्रणाली की चुनौतियों के लिए बनी हैं, और मजबूती, परफॉर्मेंस, एवं विश्वसनीयता प्रदान करती हैं, जो हमेशा ऑन रहने वाले वातावरण के लिए बहुत आवश्यक है। ये उन जगहों पर भी भरोसेमंद ऑपरेशन सुनिश्चित करती हैं, जहाँ कैमरा को पहुँचाया जाना बहुत मुश्किल होता है।

वेस्टर्न डिजिटल में सीनियर डायरेक्टर, सेल्स, इंडिया, खालिद वानी ने कहा, ‘‘वेस्टर्न डिजिटल का डब्लूडी पर्पल पोर्टफोलियो खास सीसीटीवी सेटअप्स की विकसित होती हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘22 टीबी तक की क्षमता वाली डब्लूडी पर्पल प्रो स्मार्ट वीडियो एचडीडी 24/7 विश्वसनीयता के लिए बनाई गई हैं, जबकि हमारे डब्लूडी पर्पल माईक्रोएसडी कार्ड काफी टिकाऊ हैं। ये समाधान सुगम वीडियो प्लेबैक सुनिश्चित करते हैं और एडवांस्ड एनालिटिक्स को सपोर्ट करते हैं, जिसके कारण ये निगरानी प्रणाली के लिए उत्तम हैं।’’

सारांश यह है कि डब्लूडी पर्पल प्रो एचडीडी और डब्लूडी पर्पल एससी क्यूडी101 माईक्रोएसडी कार्ड के साथ वेस्टर्न डिजिटल के सर्वियलेंस-ग्रेड स्टोरेज समाधान सीसीटीवी सिस्टम का सुगम और प्रभावशाली ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए बहुत आवश्यक हैं, जो किसी भी तरह के वातावरण में महत्वपूर्ण वीडियो डेटा की सुरक्षा करते हैं।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *