जयपुर| वेलस्पन ग्रुप की एकीकृत और स्वतंत्र कंपनी वेलस्पन फ्लोरिंग ने आज गुलाबी शहर जयपुर में अपने विस्तार की घोषणा की। गोपालपुरा (जयपुर) के खास लोकेशन में स्थित, स्टोर एटलन, अब वेलस्पन के नई तरह की फ्लोरिंग समाधानों की व्यापक रेंज का प्रदर्शन करेगा। वेलस्पन गेटवे का उद्घाटन आईआईआईडी, जयपुर क्षेत्रीय चैप्टर के चेयरमैन अंशुमान शर्मा द्वारा किया गया। वेलस्पन फ्लोरिंग पूरे भारत में अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। 1250 वर्ग फुट में फैले इस स्टोर में आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनरों और ग्राहकों के लिए नवीन फ्लोरिंग समाधानों की बेहतरीन रेंज उपलब्ध होगी। इस स्टोर में कारपेट टाइल्स से लेकर ग्रीन्स (कृत्रिम घास) और ब्रॉडलूम कार्पेट्स (दीवार से दीवार तक की कालीन) तक, सबसे अधिक मांग वाले और पेटेंट किए गए तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद- क्लिक-एन-लॉक भी उपलब्ध रहेगा। वेलस्पन फ्लोरिंग के सीईओ मुकेश सवलानी ने कहा कि “हम जयपुर में अपना पहला ‘वेलस्पन गेटवे’ फॉर्मेट वाला स्टोर लॉन्च करते हुए उत्साहित हैं।
