शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:58:57 PM
Breaking News
Home / रीजनल / ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने से विद्युतकर्मियों में खुशी की लहर
Wave of happiness among electrical workers due to implementation of old pension scheme

ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने से विद्युतकर्मियों में खुशी की लहर

अजमेर डिस्कॉम ने योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला व शिविर किया आयोजित

जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने वर्ष 2023- 24 के बजट भाषण में राजकीय उपक्रमों/ स्वायत्तशासी निकाय / बोर्ड / विश्वविद्यालय अन्य निगमों के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन योजना (Old Pension Scheme) (ओपीएस) लागू करने की घोषणा की थी और वित्त विभाग ने भी शीघ्र आदेश जारी कर जहा पर भी पूर्व में विकल्प के आधार पर ईपीएफ / सीपीएफ योजना लागू थी, वहाँ ओपीएस लागू कर दिया।

समस्त राज्य कर्मचारियों व अधिकारियों में इस योजना की अधिकारिक घोषणा एवं इसके क्रिन्यावयन को लेकर खुशी की लहर है लेकिन अजमेर विद्युत वितरण निगम में विशेष खुशी का माहौल है। जहाँ एक ओर ओपीएस आदेशो की प्राप्ति पर निगम मुख्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सम्मिलित रूप से हर्ष व्यक्त किया एवं राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया, वही निगम प्रशासन ने “ओल्ड पेंशन स्कीम” योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान लेखाधिकारी एवं कार्मिक अधिकारी कार्यालयों में अलग से टीम गठित कर शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए गए।

निगम के 11 जिलों के कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ देने के लिए 19 जून व 23 जून को सम्बंधित कार्यालयों में सहायता शिविरो का भी आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा मृत कर्मचारियों के आश्रितों को ओल्ड पेंशन योजना की समस्त जानकारी प्रदान की गई। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इस तरह के शिविर लगाने से कर्मचारियों में ओल्ड पेंशन योजना के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। साथ ही उन्हें योजना की समस्त जानकारियां भी प्राप्त हुई हैं इससे उन्हें विकल्प चुनने में मदद मिली।

पुरानी पेंशन योजना में अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत गारंटीड पेंशन

कार्यशाला व शिविरो में आए कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व में लागू एनपीएस मे मिलने वाली पेंशन बाजार रिटर्न पर निर्भर है जबकि पुरानी पेंशन योजना में अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत गारंटीड पेंशन के रूप में मिलता है और महंगाई भत्ते की दरों के साथ यह पेंशन राशि बढ़ती रहती है। इस कारण सरकार ने राज्यकर्मियो को ना केवल सामाजिक सुरक्षा प्रदान की बल्कि उन्हें एनपीएस से जुड़ी परेशानियों से भी बचाया है।

पूर्ण तत्परता से ओपीएस क्रियान्वयन का कार्य किया जा रहा है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया और इस माह निगम के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा मृत कर्मचारियों के आश्रितों को ओल्ड पेंशन योजना की समस्त जानकारी प्रदान की गई।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *