बुधवार, अप्रैल 16 2025 | 05:50:22 AM
Breaking News
Home / रीजनल / जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया घग्घर डायवर्जन केनाल का निरीक्षण, कार्यों की प्रगति की समीक्षा
Water Resources Minister Suresh Singh Rawat inspected Ghaggar Diversion Canal and reviewed the progress of the works

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया घग्घर डायवर्जन केनाल का निरीक्षण, कार्यों की प्रगति की समीक्षा

अजमेर। सोमवार को राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने घग्घर डायवर्जन केनाल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा भी उनके साथ उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केनाल निर्माण एवं मरम्मत से संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्र को अधिकतम जल लाभ सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य के जल प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएगी और इससे कृषि क्षेत्र को विशेष लाभ मिलेगा।

मंत्री महोदय ने कार्यस्थल पर मौजूद अभियंताओं एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्य की वर्तमान स्थिति, संभावित चुनौतियों और समाधानात्मक उपायों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने भी परियोजना की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि घग्घर डायवर्जन केनाल से क्षेत्र के किसानों को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जिससे उनकी पैदावार में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

इस निरीक्षण दौरे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि जल परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर प्रदेश के प्रत्येक किसान तक पानी की पहुंच सुनिश्चित की जाए। इसी दिशा में यह निरीक्षण एक अहम कदम साबित हुआ है।

Check Also

बाबा साहब ने देश ही नहीं, दुनिया को दिखाई राह, समाज के सभी वर्गों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 134वां जयंती समारोह जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बाबा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *