रविवार, अप्रैल 06 2025 | 04:57:41 AM
Breaking News
Home / रीजनल / शुरू हुआ जल आन्दोलन

शुरू हुआ जल आन्दोलन


रोहित शर्मा. अलवर. अलवर के समाज सेवी अनूप दायमा सहित अन्य सदस्यों ने जल आन्दोलन को लेकर एक बैठक रखी जिसमें जल समस्या को लेकर चर्चा की गई। दायमा ने बताया कि शराब-सॉफ्टड्रिंक के 21 उद्योग जो जल के अतिदोहन व प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं उनका लाईसेंस रद्द होना चाहिए। वर्तमान जल वितरण प्रणाली असमान है और उसे जन सहभागिता से समान रखना होगा। उन्होंने कहा कि कृत्रिम कूप पुनर्भरण योजना को व्यवहारिक रूप में लागू करना होगा, इसके लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। दलित नेता सूरजमल कर्दम ने सभा में उपस्थित सदस्यों से इस समस्या से निजात पाने के लिए सभी के सहयोग के लिए आग्रह किया। कोमरेड जगदीश शर्मा ने आन्दोलन के लिए कार्यकारी समीति के गठन का प्रस्ताव रखा जिसे वीरेंद्र क्रांतिकारी व राजकुमार बक्शी ने समर्थन किया। डॉ सर्वेश जैन ने इस आन्दोलन में महिलाओं की भागीदारी की प्रस्तावना की जिसे सरिता भारत व संगीता गौड़ ने सहमति दी। कार्यकारी समीति का प्रस्ताव पारित होने के बाद अनूप दायमा, वागीश खुंगर, शिफात, संगीता गौड़, राज कुमार बक्शी, सूरजमल कर्दम, वीरेंद्र क्रांतिकारी, जगदीश शर्मा, जितेन्द्र दुबे, कमित जैन, रोहित शर्मा, धर्मेन्द्र फोगाट, हरिशंकर गोयल, कोमरेड भोला राम, प्यारे लाल, बी.एल.शर्मा, रामपत नैनावत, डॉ विनोद बौद्ध, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, शचि आर्य, ,डॉ सर्वेश जैन सहित कई सदस्यों की समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद शर्मा, राजकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र, सदा राम, ओम प्रकाश, अशोक घुगनानी, धर्मवीर यादव, संतोष कुमार, महेंद्र मीना, हर्षद मित्तल, राजेन्द्र अग्रवाल, सहित कई लोग मौजूद हुए जिन्होंने समिति की आगामी बैठक १२ अगस्त में आन्दोलन के कार्य योजना तैयार करने की जानकारी दी।

Check Also

ब्राजील से आयातित गिर नस्ल के सांडों के पारम्परिक हिमकृत सीमन डोजेज का जिलों को वितरण

गायों के नस्ल सुधार और दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील: पशुपालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *