शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:20:55 PM
Breaking News
Home / बाजार / नीरव मोदी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट

नीरव मोदी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट

 

 

सूरत के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट की कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ 48.21 करोड़ की कस्टम ड्यूटी की हेरफेर के मामले में अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। इस मामले की जांच डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई ने की है।

नई दिल्ली. वर्ष 2014 में डीआरआई के सामने पॉलिश्ड हीरो के एयर कार्गो कॉमप्लेक्स जो की हांगकांग और दुबई जाने थे लेकिन यह गलत था । इन 6 कंसाइनमेंट्स की घोषित कीमत भी 43.10  करोड़ थी जबकि सरकारी मूल्यांकक ने इसकी कीमत का अनुमान 4.93  करोड़ लगाया था। नीरव मोदी की तीन कंपनियों ने ड्यूटी फ्री तराशे और पॉलिश्ड हीरे और मोती के माल को खुले बाजार में डायवर्ट कर दिया। बता दें कि नीरव मोदी भारतीय डायमंड मर्चेंट हैं जो पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले के भी आरोपी हैं। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक में 12  हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है। नीरव मोदी को पकड़ने के लिए सीबीआई ने इंटरपोल की मदद मांगी है। नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी कर चुका है। नीरव फायरस्टार डायमंड कंपनी के फाउंडर हैं जो एक साल में 200 करोड़ डॉलर (13हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा कारोबार का दावा करती है।

नीरव मोदी ने बाद में नीरव मोदी ब्रैंड के नाम से मुंबई, हांगकांग, लंदन, न्यूयॉर्क और मकाऊ में बड़े स्टोर खोले थे। फोर्ब्स के मुताबिक 2017 में नीरव मोदी की कुल दौलत 180 करोड़ डॉलर (करीब 11,700 करोड़ रुपए) थी। इनकी कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। मार्च 2018  में नीरव मोदी ने न्यूयॉर्क में बैंकरप्सी प्रोटेक्शन के तहत याचिका दायर की थी।

नीरव मोदी के फर्जीवाड़े से परेशान जयपुर के कारोबारी– हीरा कारोबारी नीरव मोदी के फर्जीवाड़े का भूत जयपुर के आभूषण कारोबारियों को सता रहा है। आभूषण कारोबारी नकदी के भारी संकट से जूझ रहे हैं और उन्हें कहीं से कोई मदद भी नहीं मिल रही है, क्योंकि नीरव मोदी की धोखाधड़ी उजागर होने के बाद बाजार में साख का संकट पैदा हो गया है। कारोबारियों ने बताया कि वे नोटबंदी के बुरे दौर को भुलाने की कोशिश कर ही रहे थे कि नीरव मोदी के फर्जीवाड़े ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी। कारोबार बिल्कुल मंदा पड़ गया है।

 

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *