जयपुर. वीआरजे स्नैक्स एण्ड फूड्स अब 400 ग्राम के पैक में लांच किया जा रहा है। इस बारे में कम्पनी के प्रवर्तक अमित वर्मा ने बताया कि जय नमकीन ब्राण्ड नाम से नमकीन और स्नैक्स बाजार में उपलब्ध है। इसके नमकीन उत्पादों का निर्माण जयपुर में किया जाता हे तथा विपणन राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और नई दिल्ली में किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक कीमत और शुद्धता के कारण इसके उत्पादों को काफी पसंद किया जा रहा है। कम्पनी के प्रवर्तक संजय वर्मा ने बताया कि वर्तमान में कम्पनी अपने उत्पादों के विकास और मार्केटिंग में जुटी है तथा शीघ्र ही इसका प्रचार जयपुर सहित अन्य शहरों के प्रमुख बाजारो में केनोपी लगा कर प्रचार किया जाएगा।
Tags hindi news for jai namkeen hindi samachar jai namkeen jaipur namkeen vrj products
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …