नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत में अपनी यात्रा के दौरान देश की सड़कों को लेकर ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वॉन ने ट्वीट किया मुझे भारत में यात्रा करना बहुत पसंद है। इस सुबह अभी तक हमने सड़कों के बीच में हाथी, गाय, ऊंट, भेड़ और बकरी देखे हैं। प्रशंसकों को वॉन का यह ट्वीट अपमानजनक लगा और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
