जयपुर। स्मार्ट बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म कंपनी वोल्ट-अप (Company volt-up) ने दो नए स्थानों शास्त्री नगर और सुभाष चौक पर नेटवर्क का विस्तार किया, जहां पर ग्राहक दो मिनट में बैटरी स्वैप करा कर बिना रूके चल सकते है। वोल्ट-अप (Company volt-up) के सीईओ सिद्धार्थ काबरा (Siddharth Kabra) ने कहा कि टेक्नोलॉजी डवपलमेंट्स पर केन्द्रित इस प्रयोग से कोविड-19 महामारी के दौर में भी कॉमर्शियल ई-व्हीकल अपने ई-वाहन लगातार 18 घंटे चलाने में सक्षम हो सकें। वोल्ट-अप ई रिक्शा वाहन (Volt up e rickshaw battery) यूजर्स को पूरी तरह से चार्ज किए गई बैटरी के तत्काल रिप्लेसमेंट के लाभों का अवसर प्रदान कर रहा है।
उन्नत लिथियम बैटरी
सर्कल बिजनेस हेड (राजस्थान) निखिल माथुर ने कहा कि ई-वाहन में प्रारंभिक निवेश को कम करने के लिए एक उन्नत लिथियम बैटरी एक सदस्यता के रूप में प्रदान की जाएगी। चार्जिंग स्टेशन वॉलेट-आधारित भुगतान प्रणाली के साथ आग और सुरक्षा के अनुरूप हैं, इस प्रकार इस प्रकार वर्तमान में चल रहे अनाधिकृत चार्जिंग स्टेशनों द्वारा उत्पन्न गंभीर खतरों और चुनौतियों नहीं रहेगी।
काउंटरवेलिंग ड्यूटी लगने से स्टेनलेस स्टील उद्योग संकट में: क्रोमेनी स्टील