नई दिल्ली: वीवो ने आज वीवो वाय-75 के लॉन्च के साथ भारत में अपनी वाय सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार किया। नया वीवो वाय75 मीडियाटेक हेलियो जी96 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें आई ऑटोफोकस के साथ 44एमपी एएफ सेल्फी कैमरा और 50 एमपी सुपर नाइट कैमरा है। 20,999 रुपए की कीमत वाला नया वीवो वाय75 दो स्टाइलिश रंगों-मूनलाइट शैडो और डांसिंग वेव्स में फ्लिपकार्ट डॉट कॉम, वीवो इंडिया ई-स्टोर और 20 मई से सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ता 31 मई, 2022 तक (आइसीआइसीआइ/एसबीआइ/वनकार्ड) का उपयोग करने पर 1500 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं।
