नई दिल्ली. स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने भारत में वीवो वाई 20 टी के लॉन्च के साथ अपनी युवोन्मुखी वाई सीरीज का विस्तार किया। 6 जीबी रैम+64 जीबी रोम वेरिएंट 15,490 रुपए की कीमत के साथ, वाई 20 टी में वीवो की विशेष एक्सटेंडेड रैम 2.0 है, जो 1 जीबी तक निष्क्रिय रोम को टैप करता है और ऐप्स के बीच आसान और तेज स्विच के लिए 7 जीबी रैम स्पेस देता है। यह फोन वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन डॉट इन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर पर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर 11 अक्टूबर 2021 से उपलब्ध होगा।
