नई दिल्ली. इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज अपनी वाई सीरीज का विस्तार किया और भारत में नए वीवो वाई21ए को लॉन्च करने की घोषणा की। 13990 रुपए की कीमत में उपलब्ध, वीवो वाई21ए 4जीबी+64जीबी स्टोरेज और विस्तारित रैम 2.0 प्रदान करता है जो 1जीबी तक खाली पड़ी रोम स्पेस का उपयोग करता है। नया वीवो वाई21ए दो शानदार कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो में वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह जानकारी योगेंद्र श्रीरामुला, निदेशक, ब्रांड स्ट्रेटेजी, वीवो इंडिया ने दी।
