● वीवो वाई 100 वीवो की रंग बदलने वाली इनोवेटिव टेक्नोलॉजी लेकर आया है, आर्ट और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल पेश करता है ● यह स्मार्टफोन 64 एमपी ओआईएस एंटी-शेक कैमरा सेटअप के साथ फास्ट 44W फ्लैश चार्ज के साथ आता है
Delhi. इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo the innovative global smartphone brand) ने आज भारत में वाई 100 के लॉन्च के साथ अपनी वाई-सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार किया। वीवो वाई 100 वाई-सीरीज का पहला स्मार्टफोन (Vivo Y100 Y-Series Smartphone) है, जिसमें प्रीमियम पतले और हल्के वजन वाले बॉडी डिजाइन में यूनिक रंग बदलने वाले फ्लोराइट एजी ग्लास रियर पैनल की सुविधा है। स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी के साथ 64 एमपी ओआईएस एंटी-शेक कैमरा, 44W फ्लैश चार्ज है।
8जीबी+128जीबी वेरिएंट
वाई 100 पहला वीवो स्मार्टफोन है जो आकर्षक रंग बदलने वाले दो वैरिएंट- पैसिफिक ब्लू और ट्वाइलाइट गोल्ड के साथ तीसरे मेटल ब्लैक कलर विकल्प के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत 8जीबी+128जीबी वेरिएंट के लिए 24,999 रुपए है और यह आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ता कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई से 1500 रुपए तक का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
64 एमपी ओआईएस एंटी-शेक कैमरा
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रैटेजी के हेड योगेंद्र श्रीरामुला ने कहा, “वीवो की आर्ट और टेक्नोलॉजी के मिश्रण की फिलॉसफी को जारी रखते हुए, हम अपने वाई-सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार
किया है और नया वीवो वाई 100 पेश करके हम बेहद खुश हैं। इस स्मार्टफोन के साथ हम वाई-सीरीज में अपने प्रीमियम इनोवेशन ला रहे हैं, जैसे कि रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी, 64 एमपी ओआईएस एंटी-शेक कैमरा। वाई 100 के साथ हमारा लक्ष्य हमारे युवा, टेक सेवी कस्टमर को एक ऐसे स्मार्टफोन से लैस करना है जो उनके स्टाइल से मेल खाता हो और उन्हें इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी के साथ सशक्त बनाता है।