नई दिल्ली. इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज भारत में अपने वाई-सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए वाई 16 लॉन्च किया। 3जीबी+32जीबी के लिए 9,999 रुपए से शुरू होकर और 4जीबी + 64जीबी के लिए 12,499 रुपए की कीमत के साथ, वाई 16 दो आकर्षक रंगों – स्टेलर ब्लैक और ड्रिज़लिंग गोल्ड में उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही, ग्राहक सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर कोटक, आईडीएफसी, वनकार्ड, बीओबी, फेडरल, एयू बैंक कार्ड का उपयोग करके 1,000 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने वाले उपभोक्ता एचडीएफसी डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 750 रुपए कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।
Tags hindi news vivo hindi news Vivo launches stylish and trendy Y16 in India vivo smartphone vivo smartphone hindi news
Check Also
वीवो ने भारत में लॉन्च किया वाई 300, सुहाना खान बनीं ब्रांड एंबेसडर
नए ट्रेंडी कलर्स टाइटेनियम सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन और फैंटम पर्पल में उपलब्ध है वाई 300, …