गुरुवार, अप्रैल 03 2025 | 08:11:53 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वीवो ने अल्ट्रा-स्लीक डिजाइन, 50एमपी ओआईएस नाइट कैमरा और शानदार स्मार्ट ऑरा लाइट टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम वी29 और वी29 प्रो लॉन्च किया

वीवो ने अल्ट्रा-स्लीक डिजाइन, 50एमपी ओआईएस नाइट कैमरा और शानदार स्मार्ट ऑरा लाइट टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम वी29 और वी29 प्रो लॉन्च किया

  • भारत की पहली 3डी पार्टिकल टेक्नोलॉजी के साथ यूनिक इंडिया-इंस्पायर्ड कलर लाया है, दोनों डिवाइस में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ एक इमर्सिव अल्ट्रा स्लिम 3डी कर्व्ड 1.5के डिस्प्ले है

नई दिल्ली. इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, वीवो ने आज वी29 सीरीज के लॉन्च के साथ भारत में अपने पॉपुलर वी-सीरीज़ पोर्टफोलियो का विस्तार किया। वीवो वी29 और वी29 प्रो स्मार्टफोन एक मास्टरपीस हैं, जिसमें एक आकर्षक और सुंदर डिजाइन है। ये शानदार डिवाइस आकर्षक नए रंगों में उपलब्ध हैं जो भारत की वाइब्रेंट ब्यूटी से प्रेरित हैं। ये दोनों स्मार्टफोन जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ अविश्वसनीय डिजाइन की पेशकश करके वी-सीरीज़ की विरासत को बरकरार रखते हैं। ये शानदार 50एमपी ओआईएस नाइट कैमरा के साथ आते हैं जो वीवो की विशेष-स्मार्ट ऑरा लाइट टेक्नोलॉजी से जुड़ा है, जो पिछली जनरेशन का एडवांस्ड वर्जन है। स्मार्ट ऑरा लाइट को अब ऑटोमेटिकली कूल से वार्म कलर में बदलने के लिए डिजाइन किया गया है यहां तक कि इसे मैन्यूअली भी किया जा सकता है। यह अविश्वसनीय क्षमता वाला स्मार्टफोन को सबसे मुश्किल लाइटिंग कंडिशन्स में भी, आसानी से शानदार फोटो खींचने का मौका देता है।

वीवो वी29 सीरीज डिजाइन और टेक्नोलॉजी का एक शानदार कॉम्बिनेशन है। यह निम्नलिखित कलर वेरिएंट में उपलब्ध है:

  • वीवो वी29 प्रो दो रंगों – हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध होगा और दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। 8जीबी +256जीबी  वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपए और 12जीबी +256जीबी  वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपए है। वीवो वी29 प्रो 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
  • वीवो वी29 तीन एक्साइटिंग कलर में उपलब्ध है – हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड (कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ), और स्पेस ब्लैक। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में 17 अक्टूबर से 32,999 रुपए (8जीबी+128जीबी ) और 36,999 रुपए (12जीबी  + 256जीबी ) में फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, वीवो वी29 चुनिंदा देशों में इंटरनेशनल वारंटी भी देता है ताकि हमारे कस्टमर रोमिंग के दौरान भी चिंता मुक्त मेंटेनेंस सपोर्ट और सर्विस का लाभ उठा सकें।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, वीवो इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजमेंट हेड, विकास टैगरा ने कहा, “अपनी वी सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, हम अपनी वी29 सीरीज़ को भारत में लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वी सीरीज़ के साथ, हम कैमरा टेक्नोलॉजी और डिजाइन के बीच सही बैलेंस बनाने का प्रयास करते हैं, और वी29 सीरीज़ इसका

एक और उदाहरण है। वी29 और वी29 प्रो अनूठे रंगों में आते हैं जो भारत से इंस्पायर हैं और इंडिया-एक्सक्लूसिव फीचर्स से भरे हुए हैं। उदाहरण के लिए, हिमालयन ब्लू एडिशन हिमालय से इंस्पायर्ड है और फोन के पीछे पहाड़ों की चोटियों को दोहराने के लिए एक नई 3डी पार्टिकल इंक टेक्नोलॉजी को अपनाया है। इसी तरह, मैजेस्टिक रेड वेरिएंट राजशाही का एहसास कराता है, ठीक हमारे भारतीय स्मारकों की तरह ही, जो अतीत के सम्राटों की बात करते हैं।”

“इतना ही नहीं, वी29 सीरीज कैमरा टेक्नोलॉजी के मामले में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस साल की शुरुआत में, हमने अपने कस्टमर को कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें खींचने में सक्षम बनाने के लिए एक वीवो-एक्सक्लूसिव टेक्नोलॉजी पेश की थी। नए स्मार्टफोन के साथ हमने इस टेक्नोलॉजी को और भी स्मार्ट बना दिया है। स्मार्ट ऑरा लाइट यह सुनिश्चित करती है कि हमारे कस्टमर मुश्किल लाइटिंग कंडिशन में भी शानदार फोटो क्लिक कर सकें। यह, अन्य सभी सुविधाओं के साथ मिलकर, हमें यह कहने का विश्वास दिलाता है कि वी29 सीरीज एक कंप्लीट पैकेज है और हमारे कस्टमर को पसंद आएगा।

दोनों डिवाइस फ़नटच ओएस 13 पर काम करते हैं, जो रोमांचक पर्सनलाइज ऑप्शंस, एडवांस्ड प्राइवेसी फीचर्स और एनहांस्ड सिक्योरिटी प्रोटेक्शन के साथ वीवो के डिज़ाइन-ड्रिवेन वैल्यू को जोड़ता है।

 

सभी वीवो डिवाइस की तरह, वी 29 सीरीज ‘मेक इन इंडिया’ के लिए वीवो की प्रतिबद्धता का पालन करती है और वीवो की ग्रेटर नोएडा सुविधा में निर्मित होती है। यहाँ लगभग 10,000 पुरुष और महिलाएं कार्यरत हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि भारत में बेचे जाने वाले सभी वीवो डिवाइस साथी भारतीयों द्वारा बनाए गए हैं।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *