● V27 सीरीज लेटेस्ट फ्लैगशिप लेवल के मीडियाटेक चिपसेट के साथ आती है जिसे ओआईएस के साथ 50 एमपी सोनी आईएमएक्स766वी सेंसर के साथ आता है ●दोनों स्मार्टफोन में भारतीय शादियों के लिए डिजाइन किया गया इनमें भारत का पहला और एक्सक्लूसिव वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट फीचर है
नई दिल्ली. इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज वी27 सीरीज (vivo v27 series launch) के लॉन्च के साथ भारत में अपने लोकप्रिय वी-सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार किया। नई लॉन्च की गई वी27 सीरज में दो प्रीमियम स्मार्टफोन, वी27 प्रो और वी27 शामिल हैं, जो फ्लैगशिप-लेवल के हार्डवेयर के साथ आता है, इसमें एक 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है के साथ प्रीमियम फ्लोराइट एजी ग्लास बैक पैनल है , जिसमें बेहद पसंद की जाने वाली रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी है। इन स्मार्टफोन्स में फ्लैगशिप 50 एमपी सोनी आईएमएक्स766वी प्राइमरी रीयर कस्टम सेंसर के साथ नई ऑरा लाइट टेक है, जो उपभोक्ताओं को अंधेरे में देखने और नाइट पोर्ट्रेट्स और शानदार तस्वीरों को कैप्चर करने में मदद करेगा।
3,500 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते
वी27 सीरीज को कस्टमरों के लिए सबसे कॉम्प्रिहेंसिव स्मार्टफोन एक्सपीरियंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्रीमियम टेक्नोलॉजी और डिजाइन का सही कॉम्बिनेशन है। दोनों स्मार्टफोन दो आकर्षक
रंगों – मैजिक ब्लू (बदलते रंग के साथ) और नोबल ब्लैक में आते हैं। ● वी27 प्रो 8जीबी+128जीबी के लिए 37,999 रुपए, 8जीबी+256जीबी के लिए 39,999 रुपए और 12जीबी+256जीबी वेरिएंट के लिए 42,999 रुपए से शुरू होने वाले तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। यह स्मार्टफोन 01 मार्च, 2023 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। ऑनलाइन चैनलों का उपयोग करके डिवाइस की प्री-बुकिंग करने वाले उपभोक्ता 3,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट (एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक पर लागू) का लाभ उठा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन डिवाइस की प्री-बुकिंग करने वाले उपभोक्ता आईसीआईसीआई, कोटक और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ 3,500 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
8जीबी+128जीबी के लिए 32,999 रुपए कीमत
● वी27 23 मार्च, 2023 से 8जीबी+128जीबी के लिए 32,999 रुपए और 12जीबी+256जीबी वेरिएंट के लिए 36,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ● इसके साथ ही वीवो टीडब्ल्यूएस एयर 3,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बंडल ऑफर के तहत, वी27 सीरीज खरीदने वाले उपभोक्ता 1,000 रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत 2,999 रुपए हो जाएगी।