नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo Company) ने कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपना समर्थन देते हुए 10 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की है। इससे पहले हाल ही में वीवो (Vivo Company) ने देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 2 करोड़ रुपए के दान की घोषणा की थी। वीवो केयर्स पहल के हिस्से के रूप में वीवो (Vivo Company) ने कोविड की इस विनाशकारी दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई पहल की हैं। कंपनी कोविड राहत उपायों का समर्थन करने के लिए विभिन्न सरकारी अस्पतालों में वितरित किए जाने वाले 6 करोड़ रुपए के ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स दान करेगी।
सरकारी स्कूल के सभी 500 से अधिक छात्रों के लिए हैप्पीनेस किट
वीवो इंडिया (Vivo India) में ब्रांड रणनीति मामलों के निदेशक निपुण मारिया ने कहा कि हम मानवता के इतिहास में सबसे खराब संकटों में से एक का सामना कर रहे हैं और हम सभी के लिए इन अभूतपूर्व समय में एक दूसरे का समर्थन करना महत्वपूर्ण है। वीवो (Vivo India) अपने लोगों के लिए प्रतिबद्ध है और ये पहल समुदायों को हमारे समर्थन को बढ़ाने के लिए सिर्फ एक छोटा कदम है। कंपनी ने गुरुग्राम में कोविड से लड़ रहे रोगियों और उनके परिवारों के घर पर एक लाख मुफ्त पैक भोजन के पैकेट वितरित करने के लिए इस्कॉन के साथ साझेदारी भी की है। इसके अलावाए विश्व के सबसे बड़े मिड-डे मील कार्यक्रम प्रदाता, अक्षय पात्र फाउंडेशन (Akshay Patra Foundation) के साथ मिलकर वीवो दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के सभी 500 से अधिक छात्रों के लिए छह महीने के लिए हैप्पीनेस किट प्रदान करने में भी सहयोग करेगी।