नई दिल्ली। वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo, the global smartphone brand) ने एक्सटेंडेड प्रोडक्ट वारंटी के साथ अपने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक और राहतभरे विकल्प की घोषणा की है। कोविड-19 की दूसरी लहर (Second wave of Covid-19) में कोविड के मामलों में हुई वृद्धि और कई राज्यों में हुई तालाबंदी के कारण उपभोक्ता और व्यवसाय पूरे भारत में प्रभावित हो रहे हैं। यह पॉलिसी सुनिश्चित करेगी की रिप्लेसमेंट अवधि और अन्य ऑफर 30 दिनों तक बढ़ाये जाए, जिसकी गणना उस दिन से की जाएगी जब सेवा केंद्र फिर से शुरू होंगे।
10 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा
यह नीति उन सभी लोगों की चिंताओं को दूर करेगी, जो लॉकडाउन के कारण सेवा प्राप्त करने के लिए किसी सेवा केंद्र पर नहीं जा सकते और साथ ही यह सभी खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। वीवो (VIVO) ने राज्य की मौजूदा स्थिति के आधार पर ग्राहकों के लिए मुफ्त हैंडसेट पिक एंड ड्रॉप सेवा की भी घोषणा की है। हाल ही में कंपनी ने कोविड राहत कार्य में लिए समर्थन देने के लिए 10 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की।