शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 03:10:15 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वीवो ने सेगमेंट-लीडिंग कैमरा और हाई-ब्राइटनेस सनलाइट डिस्प्ले वाले वाय28 सीरीज के साथ किया वाय सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार

वीवो ने सेगमेंट-लीडिंग कैमरा और हाई-ब्राइटनेस सनलाइट डिस्प्ले वाले वाय28 सीरीज के साथ किया वाय सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार

● वाय28 एस में सेगमेंट का पहला 50 एमपी का सोनी ए आई कैमरा है, 840 निट्स की उच्च चमक वाली सनलाइट डिस्प्ले

नई दिल्ली। इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज भारत में वाय28 एस और वाय 28 ई लॉन्च कर अपनी वाय सीरीज के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। वीवो वाय28एस की कीमत 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 6जीबी + 128जीबी वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये और 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये है। वहीं, वीवो वाय28ई की कीमत 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये और 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन आज से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों स्मार्टफोन दो-दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होंगे। वाय28एस विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल के साथ आता है, जबकि वाय28ई विंटेज रेड और ब्रीज़ ग्रीन में आता है।

वीवो इंडिया की कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी हेड गीताज चन्नाना ने कहा, “हमें अपनी वाय-सीरीज लाइनअप में लेटेस्ट एडिशन वाय28ई और वाय28एस स्मार्टफोन किए जाने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। वाय सीरीज अपने शानदार डिजाइन और असाधारण कैमरा प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, जिसे युवा और तकनीक-प्रेमी उपयोगकर्ताओं के लिए तैयार किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन ग्राहक के इनोवेशन को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं। बेहतर कैमरा प्रदर्शन, शानदार डिजाइन और टॉप परफॉर्मेंस के साथ, हमें विश्वास है कि वाय28ई और वाय28एस हमारे यूजर्स की मूलभूत जरूरतों को पूरा करेंगे।”

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *