नई दिल्ली. आईपीएल में आरसीबी की हार का सिलसिला जारी है। अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट की टीम लगातार पांच मैच हार गई। आरसीबी ने केकेआर को 206 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कोलकाता ने रसेल की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पांच गेंद रहते ही हासिल कर लिया। मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इसमें विचार करने वाली कोई बात नहीं है कि हम मैच कहां हारे। हम दबाव के आगे झुक जाते हैं। इस सीजन में हमारे साथ अब तक यही हो रहा है। अगर गेंदबाज अहम ओवर्स में बिना दबाव में आए अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सकते तो वह रसेल जैसे पॉवरफुल हिटर के सामने टिक नहीं हो सकते। टीम की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहोली ने कहा कि हम स्कोर में 20.25 रन और जोड़ सकते थे। मेरे आउट हो जाने के बाद डिविलियर्स को ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिली। मुझे लगा था 205 का लक्ष्य बहुत है लेकिन अगर आप आखिरी चार ओवर में 75 रन का बचाव नहीं कर सकते तो आप 100 का भी नहीं कर पाएंगे। अब तक सीजन बेहद निराशाजनक रहा है लेकिन हम वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
