चेन्नई। देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने विपिन सौंधी को तत्काल प्रभाव से कंपनी का एमडी और सीईओ (Vipin Saundhi appointed Ashok Leyland MD & CEO) नियुक्त करने की घोषणा की। अशोक लेलैंड में कार्यभार संभालने के साथ ही विपिन सौंधी, हिंदुजा समूह की प्रमुख भारतीय कंपनी और साथ ही समूह के वैश्विक ऑटोमोटिव पोर्टफोलियो के लिए टैक्नोलाॅजी से संबंधित बदलाव के साथ-साथ, विकास संबंधी कदम उठाएंगे और भविष्य की रणनीति को संचालित करेंगे। उन्हें हाल ही में अशोक लेलैंड के बोर्ड में निदेशक के रूप में शामिल किया गया था। अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘विपिन के पास एक लीडर के रूप में मजबूत और प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है और वे पूरी तरह जुनूनी और पेशेवर हैं। उनकी बेहतर प्रदर्शन क्षमता अशोक लेलैंड में सभी प्रमुख हितधारकों के साथ निर्बाध रूप से कार्य करने के लिहाज से मूल्यवान साबित होगी। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कंपनी नए मोर्चों पर पहुँचेगी और 2020 में और उसके बाद कंपनी कामयाबी के नए मार्गों पर आगे बढ़ेगी।‘‘
