नई दिल्ली. पिछली कुछ फिल्मों में विक्की कौशल की परफॉर्मेंस ने उन्हें एक खास मुकाम पर खड़ा कर दिया है। बेहद साधारण किरदारों को प्रभावी तारीके से अदा करने के बावजूद विक्की लाइम लाइट से दूर थे। मगर साल 2018 उनके लिए कुछ ऐसे किरदार लेकर आया जिसे निभाने के बाद उनकी किस्मत ही बदल गई। यहीं नहीं फिल्म संजू में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए विक्की को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है। विक्की ने एक चैट शो में बताया कि 2018 की बात है जब शाहरुख खान ने उन्हें कॉल कर पार्टी के लिए बुलाया। विक्की ने कहा कि मैं पहली बार मन्नत जा रहा था। मुझे खुशी थी कि हम बर्थडे की इस केजुअल पार्टी का हिस्सा बनेंगे। मैं केजुअल ड्रेस में पार्टी में पहुंचा और हैरान रह गया। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये एक दीपावली पार्टी थी। विक्की ने बताया जब मैं मन्नत पहुंचा तो वहां करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा सभी ट्रेडिशनल ड्रेस मेें थे। हालांकि मैं अकेला नहीं था। मेरा साथ देने के लिए वहां तापसी पन्नू, राजकुमार राव समेत कुछ और लोग भी थे जो इस पार्टी को महज बर्थडे पार्टी समझ कर वहां पहुंच गए थे। जब हम लोगों को पता चला कि बाकी लोगों के मुकाबले हम काफी ऑड लग रहे हैं तो हम किसी किनारे की जगह पकड़ कर बैठ गए।
